.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भर्ती महिला की मौत पर हंगामा, नर्सिंग होम में तोड़फोड़



परिजनों ने संचालक व चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग किया जाम

आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम संचालक व चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सड़क जाम होने से आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर किसी तरह जाम समाप्त कराया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के सपनहर गांव की सुनीता देवी (40) पत्नी अनुराग को सोमवार को परिवार के लोगों ने बच्चेदानी के आपरेशन के लिए जगरनाथ सराय स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आपरेशन के बाद रात में महिला की हालत बिगड़ गई और रक्तस्राव होने लगा। चिकित्सक ने भोर में हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर जिला मुख्यालय गए, जहां हालत गंभीर होने पर कहीं भर्ती नहीं हो सकी और दम तोड़ दिया। इससे नाराज लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की और आजमगढ़-वाराणसी मार्ग को तकरीबन दो बजे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। शाम करीब चार बजे चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर स्वजन एक बार फिर शव लेकर नर्सिंग होम के सामने पहुंच गए और नर्सिंग होम के बेंच आदि को लाकर सड़क पर रखकर जाम कर दिया। फिर आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment