.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पर्दाफाश! प्रेमिका की चाहत में रची थी पत्नी की हत्या की साजिश


पति ने 01 लाख में दी थी सुपारी,2 शूटरों समेत गिरफ्तार

पत्नी की हत्या करवा पड़ोसी को फंसाने का भी था प्लान

आजमगढ़: मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के बगहीडाड़ के पास दो दिन पूर्व एक महिला को गोली मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया। गोली से घायल महिला का वाराणसी में इलाज चल रहा है। इस सनसनीखेज घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। प्रेमिका की चाहत में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। एक लाख में पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने पति, शूटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार देने की संस्तुति की गई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी राहुल पुत्र श्याम लाल शनिवार की दोपहर अपनी पत्नी रीना को कार से दवा के लिए लेकर जा रहा था। बगहीडाड़ के पास वह लघुशंका करने उतर गया तभी उसकी पत्नी पर एक बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। राहुल ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुबारकपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बुढउबाबा स्थान के पास से पति राहुल, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व. ललित नारायण राम व जुगुनू राम पुत्र रूपचन्द निवासीगण मुहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ थाना जीयनपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो तमंचा, कारतूस व 20 हजार नकद बरामद हुए। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि राहुल की आजमतगढ़ में क्लिनिक है, अजमतगढ़ में उसने एक भूमि खरीदी थी जिसे लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। राहुल का एक लड़की से प्रेम चल रहा था। उसने साजिश कर पत्नी की हत्या करना चाहता था। पत्नी की हत्या में विरोधियों को फंसाना चाहता था। इसके बाद प्रेमिका से शादी करना चाहता था। अपने मित्र धर्मेन्द्र व जुगुनू के साथ मिल कर पत्नी रीना की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी थी। अभियुक्त राहुल ने बताया कि मेरी आजमगढ़ में क्लिनिक हैं। वहां पर एक लड़की से मुलाकात हुई जिससे प्रेम करने लगा हूं। मैं अपनी बीवी से तंग आ गया हूं। किसी का भी फोन आता है तो मेरे हर फोन की निगरानी करती थी। इस बात को लेकर मैंने उसे कई बार समझाया भी लेकिन वह नहीं मानती थी। वहीं, गोली लगने से घायल पत्नी का वाराणसी में इलाज चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment