.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सेफ्टी ड्राइविंग के लिए चालको को दिया गया प्रशिक्षण



स्पीड ट्रेवल्स के कैम्प में नोएडा के मास्टर ट्रेनर ने चारपहिया चालकों को प्रशिक्षित किया

आजमगढ़: शहर के एसकेपी इण्टर कालेज मैदान में सेफ्टी ड्राइविंग के लिए चालको को दिया गया प्रशिक्षण। बतादे कि शहर के प्रतिष्ठान स्पीड ट्रेवेल्स के मालिक विवेक अग्रवाल द्वारा जनवरी माह में हर वर्ष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर ड्राइवरो को सेफ्टी ड्राइविंग की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें नोएडा से आये मास्टर ट्रेनर भीम सिंह ने उपस्थित चार पहिया वाहन चालको को जागरूक करते हुए उन्हें सेफ्टी ड्राइविंग के तरीके को बताया। उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा मुश्किल ठंड के मौसम में वाहन चलाना होता है, क्योकि धुंध में अक्सर दुर्घटना होने का खतरा रहता है। उन्होने चालको से कहा कि जब भी वाहन चलाये सीट बेल्ट जरूर लगाये क्योंकि वाहन में हमारी सेफ्टी के लिए ही सीट बेल्ट लगा रहता है। साथ ही नशे की हालत में वाहन को न चलाये, अत्यधिक तेज गति से वाहन न चलाये, छोटी छोटी सावधानियों को अपनाकर हम अपने आपको और वाहन में सवार सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचा सकते है। इस दौरान उन्होने वाहन के इंजन में आ रही छोटी मोटी दिक्कतो को स्वंय कैसे ठीक कर सकते है। इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment