.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले भर में शान से लहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा उत्‍साह




पुलिस लाइन में मंडलायुक्त ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली

आजमगढ़: जिले भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, निजी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में आन-बान और शान से तिरंगा फहराया गया। पुलिस लाइन में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। स्कूली छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलेक्ट्रेट भवन पर डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तिरंगा फहराया। मंडलायुक्त कार्यालय पर कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीआइजी कैंप कार्यालय पर डीआइजी अखिलेश कुमार, विकास भवन पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। तहसीलाें में एसडीएम और थानाें में धानाध्यक्षों ने तिरंगा फहराया। पुलिस लाइन में परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व (प्रथम परेड कमाण्डर) क्षेत्राधिकारी सगड़ी, आजमगढ़ श्री महेन्द्र शुक्ला, द्वितीय परेड कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार व तृतीय परेड कमाण्डर श्री विजय कुमार सिंह एसआईएपी, रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ द्वारा किया गया । मण्डल आयुक्त आजमगढ़ द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनाये दी गयी। चुनाव को सकुशल कराने व अपना मत निर्भिक होकर बिना किसी जाति, धर्म से ऊपर उठकर वोट डालने व कोविड-19 का पालन करने, आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालने करने व कराने हेतु बताया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । एडीजी जोन वाराणसी द्वारा मुख्यालय स्तर से तीन अधिकारी/कर्मचारी गण थानाध्यक्ष महाराजगंज श्री हिरेन्द्र प्रताप सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ए चन्द्रमा मिश्र और आरक्षी यशवन्त कुमार सिंह सर्विलांस सेल को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मण्डला आयुक्त महोदय द्वारा मुख्यालय स्तर से आरक्षी चालक भानु प्रताप सिंह को मुख्यालय स्तर से सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपराध व अपाराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 44 अधिकारी व कर्मचारीगणों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र दें कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों में झंडारोहण के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment