.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पहली बार अशक्त बुजुर्गों को घर बैठे वोट देने का मिलेगा मौका


बन रही है सूची, बीएलओ की रिपोर्ट पर पोस्टल बैलेट से वोट देने की मिलेगी सुविधा

आज़मगढ़: मतदान के दौरान बुजुर्ग वोटरों की असुविधा को ध्यान में रखकर पिछले दो चुनावों से मतदान केंद्रों पर रैंप आदि बनाए जा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पोलिंग बूथों तक पहुंचाने में स्वजन को काफी दिक्कतें होती हैैं। चलने-फिरने से लाचार कई बुजुर्ग मतदाताओं को तो चारपाई या गोद में मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाता है। कोरोना महामारी और बुजुर्गों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इस इन्हें अपने घर से ही वोट देने की सहूलियत प्रदान की है। जो भी अशक्त बुजुर्ग इच्छुक होगा वह घर से ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। मतदान कर्मचारी उनके घर जाएंगे और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए वोट दिलाएंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी। इसके लिए जिलों में मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। अस्वस्थ वोटरों की अलग सूची बनाई जा रही है। इन्हें प्राथमिकता पर रखा गया है। इसके लिए टीमें गठित की जा रही हैं। सातवें चरण में आज़मगढ़ में 07 मार्च को मतदान होगा। इसके पहले बीएलओ पोलिंग बूथ वाइज चिह्नित बुजुर्ग वोटरों के घर जाएंगे। वे रिपोर्ट देंगे कि मतदाता की सेहत कैसी है। क्या वह बूथ तक जाना चाहते हैं या नहीं। अगर वह नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें घर पर ही मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
आजमगढ़ जनपद कुल 74,470 बुजुर्ग मतदाता हैं जिनमें 80 से 89 उम्र के 60382, 90 से 99 उम्र के 1283 और 100 से अधिक उम्र के
1252 मतदाता हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment