.

.

.

.
.

आज़मगढ़: टेट सॉल्वर गैंग के फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

अनुराग आर्य,एसपी

विद्यालय प्रबंधक, शिक्षक, लिपिक सहित 22 आरोपितों हो चुके हैं गिरफ्तार

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान गैंग बनाकर साजिश करके अभ्यर्थियों से अवैध वसूली करने और परीक्षा की शुचिता भंग के लिए योजनाबद्ध रूप से प्रयास करने वाले विद्यालय प्रबंधक, शिक्षक, लिपिक सहित 22 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन अभी फरार आरोपितों की तलाश में शिकंजा कसता जा रहा है। इसके लिए एसओजी, सर्विलांस एवं रानी की सराय थाने की पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अभी और कई की गर्दन तक पुलिस के हाथ पहुंचेंगे। उसके बाद विद्यालयाें के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति के लिए प्रेषित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद के अलावा रामपुर जिले के जिन 22 लोगाेें को गिरफ्तार किया गया है, उसकी अभी विवेचना चल रही है। इन आरोपिताें की कार्यशैली की जांच की जा रही है। साथ ही फरार मुकेश राय उर्फ रिंटू राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज, सुनील कुमार यादव आहोपट्टी थाना कोतवाली, तुषार सिंह प्रबंधक देवदास इंटर कालेज समेंदा थाना जहानागंज, धीरज राय कर्मचारी विपलव विक्रम राय महिला महा विद्यालय हरैया जीयनपुर, धर्मेन्द्र निवासी हाजीपुर बम्हौरा थाना मुबारकपुर, अनंत कुमार निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली, सिकंदर यादव प्रबंधक महात्मा इंटर कालेज सेठवल निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय और जगजीवन अध्यापक हरिशचंद्र इंटर कालेज कंधरापुर की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इनकी गिरफ्तारी के बाद और संलिप्त लोगों का नाम सामने आएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment