.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 'मास्क नही तो सामान नही' की तख्ती लगाएं दुकानदार- डीएम



डीएम ने कलेक्ट्रेट, नगर पालिका चौराहा, सिविल लाइन व सदर तहसील का निरीक्षण किया

दुकानदार सामान के साथ-साथ मास्क रखना भी सुनिश्चित करे- अमृत त्रिपाठी,डीएम

आजमगढ़ 13 जनवरी-- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर सहित नगर पालिका चौराहा, सिविल लाइन एवं तहसील सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट भवन में सभी दरवाजों के हैण्डल को लगातार 1-1 घण्टे पर सेनिटाइज करते रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय के अन्दर कुर्सियों के हत्थे एवं मेज को 1-1 घण्टे पर सेनिटाइज कराते रहें। जिलाधिकारी ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि आने वाले फरियादी/जनता को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति मास्क नही लगाता है तो उनका चालान काटना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने दुकानदारों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि यदि कोविड के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होने दुकानदारों को निर्देश दिया कि 'मास्क नही तो सामान नही' की तख्ती अपने दुकानों पर लगायें। उन्होने दुकानदारों को निर्देशित किया कि सामान उसी व्यक्ति को दें, जो मास्क लगाया हो। उन्होने दुकानदारों को निर्देशित किया कि आप सभी लोग मास्क अवश्य लगायें एवं काउण्टर, कुर्सी तथा मेज को सेनिटाइज करते रहें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दुकानदार सामान के साथ-साथ मास्क रखना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment