.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्व विधायक सहित नौ पर दर्ज हुआ मुकदमा


आचार संहिता उल्लंघन का मामला, एसपी अनुराग आर्य बोले चलता रहेगा अभियान

आजमगढ़: पुलिस ने आचार संहिता का पालन न करने पर सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा से विधायक रहे भगेलूराम सहित नौ व्यक्तियों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया है। रानी की सराय थाने के इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक भगेलूराम के विरूद्ध 171 ज चुनाव जनप्रतिनिधत्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व विधायक के वाहन संख्या यूपी 44 यू 8887,यूपी 32 जीएस 8888 गाड़ियों पर झंडा व पोस्टर लगा था।
वहीं जिले के एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जिले में लगातार आचार-संहिता के पालन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जो भी लोग बिना आयोग के निर्देश के झंडा व पोस्टर लगाते हैं वह इस परिधि में आएंगे। जिले के थाना गंभीरपुर थाना क्षेत्र में तीन, सरायमीर में दो, जीयनपुर में एक, मुबारकपुर में एक, मेंहनगर में एक व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले में एक दिन पूर्व मेंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवपूजन विश्कर्मा पुत्र स्वर्गीय रामदास विश्वकर्मा निवासी भदसारी थाना मेंहनगर आजमगढ़, रामचेत यादव पुत्र सरधि यैदन भदसारी थाना मेंहनगर आजमगढ़, रामकेर पुत्र सरजू यादव निवासी भदसारी थाना मेंहनगर, व बाबू उर्फ राशिद जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर धारा 171 एच भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। एसपी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए जिले में लगातार अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने के साथ 33 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ संगठित होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गैंग रजिस्टर्ड की जा रही है, जिससे जिले में अपराध की घटनाओं को रोका जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment