.

.

.

.
.

आज़मगढ़: टेट परीक्षा कांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद कई और नपेंगे


बरामद डायरी से खुल रहे राज, अब तक लगभग एक दर्जन स्कूलों की दिख रही मिली भगत

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 में नकल कराने की साजिश रचने वाले फरार आठ लोगों की तलाश में तो पुलिस जुटी ही है, साथ ही इसमें कई और लोगों की भी गर्दन फंस सकती है। क्योंकि कुछ और लोगों के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए हैं। इनमें स्कूलों के प्रबंधक व अध्यापक शामिल है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फिलहाल मामले की गहनता से विवेचना की जा रही है। कई लोगों से पूछताछ चल रही है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद कुछ और लोगों के भी नाम आ सकते हैं। अब तक 10 स्कूलों की संलिप्तता पाई गई है। विवेचना अभी जारी है और इसमें कुछ और स्कूलों का नाम आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। गैंग के सदस्यों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया जा चुका है और लगातार दबिश का क्रम जारी है। सभी की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। 23 जनवरी को हुई परीक्षा के दौरान पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए डीआइओएस कार्यालय के बाबू समेत 22 स्कूलों के प्रबंधक व अध्यापकों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 2.70 लाख रुपये नगद व 48.50 लाख रुपये के छह चेक के साथ दो चार पहिया वाहन व एक डायरी भी बरामद हुई थी। गैंग के आठ सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीम लगाई गई है। पुलिस इनकी डायरी के आधार पर कई अन्य सदस्यों तक पहुंचाने में लगी हुई है। इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ लालगंज के नेतृत्व में टीम कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment