.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डबल इंजन की सरकार शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान बना रही- अखिलेश मिश्र 'गुड्डू'



जिले के 2000 विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट फोन व टैबलेट

खराब मौसम, सीएम योगी का वितरण कार्यक्रम रद्द हुआ था

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 07 जनवरी को जनपद आगमन और विद्यार्थियों में स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम स्थगित होने कारण गुरुवार को ही कोरोना काल में युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत शासन के मंशा के अनुरूप जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 2000 छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरित किया गया। जिसे पाकर छात्र-छात्राओं को चेहरे खिल गए। तकनीकी छात्रों के लिए टैबलेट अत्यंत लाभकारी साबित होगा और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राएं भी मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। डीएवी पीजी कालेज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम सगड़ी) गौरव कुमार ने 250, सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक 208 छात्र-छात्राओं को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू व प्रधानाचार्य इफ्तेखार अहमद ने टैबलेट प्रदान किया। श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज लालगंज में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनयन सिंह व एसडीएम लालगंज एसएन त्रिपाठी ने 253 छात्र-छात्राओं टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए। अध्यक्षता प्राचार्य डा. समरबहादुर सिंह व संचालन डा. अखिलेश उपाध्याय ने किया। तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, डा. शीला मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, जिला मंत्री संचिता चौहान, रजनीकांत त्रिपाठी, मंडल महामंत्री आशीष कुमार सिंह, नोडल अधिकारी डा. अतुल कुमार यादव, विपिन सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment