.

.

.

.
.

आजमगढ़: थाने पहुंचा कुत्ते व बकरी का झगड़ा,दो पक्ष हुए आमने-सामने


बेजुबानों के झगड़े में देर रात तक समझौते को लेकर हुई पंचायत

आजमगढ़: जिले के सिधारी थाने में देर रात एक अजीबो-गरीब मामला पहुंचा। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले रोडवेज में कार्यरत बाबू के पालतू कुत्ते ने दूसरे पक्ष की बकरी को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद दूसरे पक्ष के बड़ी संख्या में लोग उनके घर आ गए। जिससे घबराए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस के 112 नम्बर पर दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आई। बेजुबानों की इस लड़ाई में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देर रात तक सिधारी थाने में दोनो पक्ष समझौते के प्रयास में लगे रहे। इस बारे में दोनो पक्ष कुछ बोलते इससे पहले पुलिस ने समझा दिया कि बयान दोगे तो बदनाम हो जाओगे जिसके बाद दोनो पक्षों ने चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझी।
बकरी मालिक ने बताया कि बकरी प्रेंगनेंट है और कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। बकरी मालिक का कहना है कि बकरी की मौत भी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर कुत्ते के मालिक का कहना है कि यदि बकरी मरती है जो उसकी कीमत अदा करेंगे। वहीं थाने पहुंचा यह अजीबो-गरीब मामला देर रात्रि तक चर्चा का विषय बना रहा। दोनो पक्ष के बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए। हालांकि इस मामले में दोनो पक्षों ने आपसी-सुलह समझौते के तहत हल करने की बात को स्वीकारा। थाने पहुंचे दोनो पक्षों को भारी भीड़ होने पर अपनी गलती का एहसास हुआ और इस मामले में समझौता करने में अपनी भलाई समझी। मामले की जानकारी होने पर देर रात्रि  सीओ भी थाने पहुंची थी पर इस मामले पर कुछ नही बोलीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment