.

.

.

.
.

आजमगढ़: कोरोना से सतर्क करने को पुलिस ने शहर में किया रूट मार्च


पुलिस ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन एवं रात्रि कर्फ्यू का पालन करने की अपील की

आजमगढ़: वैश्विक बिमारी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमण को सूबे में रोकने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस फोर्स द्वारा शहर क्षेत्र में रूट मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। शहर कोतवाली परिसर में रविवार को दिन में जुटे सैकड़ों पुलिसकर्मी शहर कोतवाल धीरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर में पैदल मार्च करते हुए निकले। इस दौरान सबसे आगे चल रहे पुलिस वाहन पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र की मदद से शहर कोतवाल ने आमजन से कोरोना गाइड लाइन एवं जिले में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन करने की अपील करते देखे गए। रूट मार्च के दौरान सुरक्षा कवच से ढंके पुलिसकर्मियों भारी-भरकम संख्या लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय बनी हुई थी। शहर कोतवाली से निकाला गया रूट मार्च मातबरगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कोतवाली पहुंच कर संपन्न हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment