.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 50 और मिल गए कोरोना संक्रमित, हर तरफ लापरवाही जारी


अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 387 हो गई

आज़मगढ़: कोरोना संक्रमण की संख्या पर रविवार को कुछ लगाम लगी नजर आई। रविवार को जिले में कुल 50 नए संक्रमित ही मिले। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 387 हो गई है। संक्रमण बढ़ता रहा है लेकिन जिले में लापरवाही कम नहीं हो रही है। गाइड लाइन का अनुपालन होता तो कहीं भी नहीं दिख रहा है। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि रविवार को कुल 2937 लोगों की जांच की गई। जिसमें 49 की रिपोर्ट जिले में पॉजिटिव आयी। वहीं एक व्यक्ति की लखनऊ में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसे लेकर जिले में रविवार को कुल 50 नए संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों के मिलने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 387 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को सर्वाधिक नौ पॉजिटिव सीएचसी पल्हनी पर हुई जांच में पाए गए है। वहीं नगरीय क्षेत्र में रविवार को मात्र पांच संक्रमित मिले है। फूलपुर में पांच, महराजगंज में चार, अहरौला में तीन, मोहम्मदपुर में दो, लालगंज में दो, तहबरपुर में एक, सठियांव में दो, ठेकमा में एक, अजमतगढ़ में एक, जहानागंज में दो, हरैया में एक, अतरौलिया में एक, बिलरियागंज में एक व कोयलसा में दो संक्रमित मिले है। अन्य आठ संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 18319 संक्रमित मिल चुके है। जिसमें 17703 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए। वहीं 229 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment