.

आजमगढ़: 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


लेखपाल दंपत्ति हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पंकज यादव,पैर में लगी गोली

एसपी बोले शरणदाताओं की भी हो रही है तलाश

आजमगढ़: जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपत्ति की हत्या के मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से पिस्टल व मोटर साइकिल बरामद हुई है। आरोपी पंकज यादव पर जिले के तरवां थाना क्षेत्र में लेखपाल दंपत्ति की फावड़े से काटकर हत्या करने का आरोप है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था जिसे बाद में डीआईजी अखिलेश कुमार ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। इस डबल मर्डर मामले में मृतक की पुत्रवधू सहित सात आरोपियों को 11 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया था, मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब इस अपराधी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में लाकर इलाज कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज यादव ही था। इस अभियुक्त को पुलिस को तलाश थी। पता करने की कोशिश की जा रही है कि इतने दिन तक फरारी के दौरान कौन लोग इस अभियुक्त को शरण दे रहे थे। शरणदाताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मामले में बचे एक अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिले के तरवां थाना क्षेत्र में 29 नवम्बर को फावड़े से काटकर हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई थी। पुलिस की विवेचना में जो तथ्य सामने आए उसमें मृतक लेखपाल दंपत्ति की बहू के अवैध संबंध पंकज यादव से थे। ज्योति सास-ससुर की हत्या कराकर अपने पति को नौकरी दिलाना चाहती थी, और बाद में पति की भी हत्या कराकर पंकज यादव के साथ जीवनयापन करना चाहती थी। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment