.

.

.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में स्पेशल कोविड-19  वैक्सीनेशन कैंप आयोजित हुआ


15 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों और वयस्कों को टीका लगाया गया

आजमगढ़: 10 जनवरी 2022 को रानी की सराय में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला चेक-पोस्ट के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष से ऊपर सभी छात्र-छात्राओं एवं वयस्कों को भी कोविड-19 प्रतिरोधी टीके की डोज दी गयी । स्कूल प्रबंधक मो० नोमान ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के तहत यह कैंप लगाया गया है । किशोरों का टीकाकरण सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत 15 वर्ष एवं उससे ऊपर सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाई गई, इसकी बुकिंग के लिए फोटोयुक्त आईडी या आधार कार्ड लेकर सभी उपस्थिति हुए, वैक्सीनेशन के दौरान सभी कोविड -19 के नियमों का पालन किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे और अभिभावक कोविड के खतरे से बच सकते हैं, अतः सुरक्षित रूप से टीकाकरण करवाये । इस अवसर पर सहसंयोजिका ऋचा मिश्रा, शिक्षक- शिक्षिका एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment