.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 15 जनवरी से पहले डिजिटल तरीकों से हो सकता है प्रचार-प्रसार


कोविड गाइडलाइन व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई- डीएम

डीएम ने राजनीतिक दलों संग बैठक में दी जानकारियां

आजमगढ़: जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने यह जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों की बैठक में दी। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए।उन्होंने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को बताया कि जनपद में सातवें चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। 10 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 17 फरवरी नामांकन का आखिरी दिन, 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 21 फरवरी को नाम वापसी औा सात मार्च मतदान संपन्न कराया जाएगा। बताया कि 14 जनवरी तक किसी भी प्रकार की राजनीतिक रैली व सभा पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को जो आयोग का निर्देश आएगा उसे सभी को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी पार्टियां डिजिटल तरीकों से प्रचार-प्रसार कर सकती हैं। कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सिर्फ पांच गाड़ियां साथ चलेगी और पांच गाड़ियों का ग्रुप के बीच आधा घंटा का अंतराल होना आवश्यक है। एसपी अनुराग आर्य, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीआरओ जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित एवं राजस्व) आजाद भगत सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment