.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन 07 जनवरी को तय


मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं को वितरित करेंगे टैबलेट व स्मार्ट फोन

डीएम ने कार्यक्रम स्थल  मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

आजमगढ़: विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सात जनवरी को जिले में आएंगे। वे जिले के 2000 छात्र-छात्राअों को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का आदेश मिलते ही जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा स्थल, हेेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं को जायजा लिया। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं। कार्यक्रम स्थल पर छात्र-छात्राओं के बैठने की अलग गैलरी बनेगी। पंडल में जनप्रतिनिधियोें और आमजन को बैठने की अलग व्यवस्था होगी। मंच के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 1000 हजार स्मार्ट फोन व 1000 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे। मंदुरी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा के लोकार्पण के संबंध में डीएम ने कहाकि अभी तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में यह प्रस्तावित नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment