.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आधी रात एसपी ने संभाली चेकिंग की कमान, कार से 03 लाख मिले


10 वाहन हुए सीज,40 से उतारी गई काली फिल्म, हूटर पर भी पाबंदी

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी एफआइआर- अनुराग आर्य, एसपी

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आधी रात में शहर के पहाड़पुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर चेंकिग अभियान की कमान स्वयं संभाल ली। इस अभियान के अंतर्गत 10 गाड़ियों को सीज किया गया, जबकि 40 से अधिक गाड़ियों से ब्लैक फिल्म उतारी गई। चेकिंग अभियान में एक कार से तीन लाख से अधिक कैश भी बरामद किया गया। कार में सवार सभी लोगों को थाने भेजकर पूछताछ की जा रही है। आचार संहिता के अन्तर्गत कोई झंडा व पोस्टर लगाकर बिना अनुमति के चलता है तो उस पर एफआइआर कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार जिले के प्रत्येक चौराहे पर टाइम बदलकर व प्वाइंट बदलकर यह अभियान चलता रहेगा, जिससे जिले में आचार संहिता के पालन के साथ अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके। एसपी ने जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में तलाशी के निर्देश दिए हैं। अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी शामिल रहे। एसपी ने लोगों से अनुरोध किया कि जिनकी गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म व हूटर लगे हैं वह खुद हटा दें। पुलिस को यदि हूटर लगा हुआ मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी, वाहन को सीज भी किया जा सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment