.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 03 जनवरी से 15 से 18 साल तक के 05 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन


तैयारी पूरी, टीकाकरण के लिए ऐसे कराएं आनलाइन पंजीयन...

केंद्र सरकार के निर्णय पर केवल 'को-वैक्सीन' लगाई जाएगी- सीएमओ

आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के पांच लाख बच्चों के कोविड टीकाकरण का अभियान तीन जनवरी से शुरू किया जा रहा है। जिले के सभी कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों का भी टीकाकरण होगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा.आइएन तिवारी ने बताया केंद्र सरकार ने तय किया है कि बच्चों को केवल 'को-वैक्सीन' लगाई जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही 10 जनवरी से स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर 'प्रीकाशन डोज''(एहतियाती खुराक) दिए जाने की शुरुआत की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि बच्चों के लिए टीकाकरण का आनलाइन पंजीयन शुरू हो गया है। इसके लिए पोर्टल पर नई लिक बनाई जा रही है। पहचान के लिए 10वीं कक्षा के स्कूल पहचान पत्र को भी मान्यता दी गई है। आधार अब भी प्रमुख पहचान पत्र के तौर पर शामिल है। इसमें पहले की तरह आनसाइन पंजीयन की सुविधा भी मिल सकती है।
टीकाकरण के लिए आनलाइन पंजीयन कराना होगा। जिसके लिए सबसे पहले कोविन एप पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालें। एक (ओपीटी) आएगा, इसे डालकर लाग इन करें। अब आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, वोटर आइडी, राशन कार्ड में से कोई एक फोटो आइडीप्रूफ को चुनें। अपने से चुनी गई आइडीप्रूफ का नंबर, नाम डालें। इसके बाद जेंडर और जन्मतिथि को चुनें। मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें। यहां टीकाकरण केंद्रों की पूरी सूची आ जाएगी। इस सूची में टीकाकरण केंद्र चुनें, टीकाकरण की तारीख, समय और वैक्सीन का नाम चुनें। टीकाकरण केंद्र पर आपको रिफरेंस नंबर और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो आपको पंजीयन करने पर मिलती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment