.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पी०एम० किसान योजना में कृषकों को अब कराना होगा eKYC


लाभार्थी पोर्टल पर स्वयं या जनसेवा केन्द्र से अपना आधार वैलिडेट करा लें- उप कृषि निदेशक

आजमगढ़ 20 दिसम्बर-- उप कृषि निदेशक ने जनपद के  कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु वर्तमान व्यवस्था के अनुसार पात्र सभी लाभार्थी पी0एम0 किसान पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना आधार वैलिडेट करा लें। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि नवीन व्यवस्था के अनुसार पी0एम0 किसान सम्मान योजना पोर्टल पर www.pmkisan.gov.in पर एक नया लिंक eKYC के नाम से खोल दिया गया है। योजनान्तर्गत नवीन/पूर्व पंजीकृत कृषक बन्धुओं से अपील है कि वह दिनांक 31 मार्च 2022 के पूर्व अनिवार्य रूप से स्वयं जनसेवा केन्द्र के माध्यम अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों के ग्राम भ्रमण के दौरान वांछित अभिलेख उन्हें उपलब्ध कराते हुए मौके पर अपना eKYC करा सकते हैं, जिससे वे योजनान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकें और उन्हें भविष्य में कोई कठिनाई न हों।
उक्त कार्य भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रति लाभार्थी जनसेवा केन्द्र द्वारा रूपया 15 मात्र की अधिकतम धनराशि ली जा सकती है।



----जि0सू0का0 आजमगढ़-20-12-2021-----

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment