.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रधान व सचिव पर मुकदमे के विरुद्ध खड़े हुए कई गांवों के प्रधान


सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लाक पर बैठक कर किया प्रदर्शन

आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लाक पर सोमवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्र, ग्राम प्रधान अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें काजी ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव और जेई के खिलाफ किए गए एफआइआर को वापस लेने की मांग की गई।
उसके बाद अजमतगढ़ ब्लाक कार्यालय के सामने प्रधानों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम लोग कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे। इस कार्रवाई को हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्र ने कहा कि मौके पर काम कराया गया है, लेकिन सही से जांच नहीं कराई गई। इस कारण ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और जेई को कार्य में अनियमितता के नाम पर फंसाया गया है। प्रधान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा मौके पर काम हुआ है, उसके बाद भी गलत तरीके से फंसाया गया और एफआआर दर्ज कराई गई है। दोबारा इसकी जांच कराई जाए। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तभी उनके ऊपर कारवाई की जाए। अगर मुकदमा वापस नहीं किया गया तो हम लोग मंगलवार से धरना-प्रदर्शन और अनशन करने के लिए बाध्य हो होंगे। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दीपक यादव, सोनू सोनकर, विजय यादव, विजय चौहान, श्रवण सिंह, जयराम सिंह पटेल, मनोज चौरसिया, सोनू सिंह, फैजुलुर्रहमान, प्रदीप विश्वकर्मा, मोनू सिंह आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment