.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सराफा समेत तीन दुकानों से लाखों का माल उड़ाया


संजरपुर में मकान का ताला तोड़ने में नाकाम चोरों ने बाइक फूंकी

मिठाई की दो दुकानों की आलमारी तोड़ किया हजारों का नुकसान

आजमगढ़: ठंड का मौसम शुरू होने के साथ जिले में चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है।अभी दो दिन पहले अहरौला क्षेत्र के चार मकानों को चोरों ने निशाना बनाया, तो सोमवार को सरायमीर क्षेत्र में तीन दुकानों से लाखों का माल गायब कर दिया।एक मकान का ताला तोड़ने में नाकाम चोरों ने दरवाजे पर खड़ी बाइक फूंक दी।सरायमीर क्षेत्र के नोनारी बाजार में सोमवार की रात ज्वेलर्स की दुकान में पीछे से नकब लगाकर अंदर घुसे चोरों ने तिजोरी व अलमारी का ताला तोड़कर चार किलो चांदी व 50 ग्राम सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दुकानदार सत्यनारायण सेठ को दी। उसके बाद दुकान पहुंचे दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी सत्यनारायण अवाक रह गए। बताया कि इसके पहले भी बाजार में कई दुकानों का ताला तोड़ा गया था।मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इसी क्रम मं संजरपुर बाजार के खुटहना मोड़ स्थित मामा मिष्ठान भंडार की गुमटी का ताला तोड़कर भगौना, कढ़ाई व मीठा सहित अन्य कीमती समान उठा ले गए। निजामाबाद थाना के चंदाभारी गांव के नागेंद्र यादव ने बताया कि 50 हजार का नुकसान हुआ है। इसी क्रम में छांऊ मोड़ स्थित यादव स्वीट हाउस का ताला तोड़कर चोर अन्य सामान व मीठा उठा ले गए। दुकान मालिक शंकर यादव ने बताया कि 20 हजार का नुकसान हुआ।दरिखाशेख अहमदपुर (संजरपुर) में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजमन के मकान का ताला तोड़ने में नाकाम चोरों ने बरामदे में खड़ी बाइक ही फूंक दी।रात में बाइक जलते देख लोगों ने शोर मचाया तो किसी तरह बुझाया गया। राजमन ने बताया कि बड़े पिता जी के लड़के मटरू लाल का राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था। उनका शव शाम में खंडवारी गांव स्थित घर आया, तो वहां खंडवाड़ी गांव चला गया। रात 10 बजे लौटकर घर आया था।दुकानदारों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दीय है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद दुकानदारों को हिदायत दी कि घटना की जानकारी किसी को मत दीजिएगा, चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। संजरपुर बाजार के छांऊ मोड़ पर पुलिस बूथ बनाया गया है, जहां पुलिस हमेशा रहती है। मोड़ पर चार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर ही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment