.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी के निर्देश से लापता बच्चों के परिजनों की जगी आस


लापता बच्चों के मामलों के विवेचकों के साथ बैठक कर दिया दिशा-निर्देश

लापरवाही पर तीन विवेचकों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश

आजमगढ़ : जनपद के उन अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है, जिनके परिवार के बच्चे किसी तरह से लापता हो गए आैर आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है।कप्तान के निर्देश के बाद ऐसे लोगों की आस जग गई है कि अब उनका बच्चा पुलिस खोज निकालेगी। अथवा जो भी स्थिति है उससे अवगत कराएगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से गुरुवार की रात अपने कैंप कार्यालय पर गुमशुदा बच्चों से संबंधित पंजीकृत अभियोग की विवेचना के बारे में विवेचकों के साथ बैठक की। उन्होंने बारी-बारी से विवेचना में प्रगति के बारे में जानकारी ली। उसके बाद लंबित अभियोगों की निष्पक्ष व त्वरित विवेचना किए जाने हेतु उपस्थित विवेचकों को निर्देशित किया। ऐसे मामले में विवेचना में लापरवाही बरतने पर तीन विवेचकों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के बच्चे किन्हीं कारणों से गायब हो जाते हैं उनके ऊपर क्या गुजरती है, इसे महसूस करना होगा। खुद को उनके स्थान पर रखकर काम करने की जरूरत है। उसके बाद अपराध शाखा से संबंधित विवेचकों की गोष्ठी की गई, जिसमें लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment