.

.

.

.
.

आज़मगढ़: परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह व बाबू रामनयन जी



भगवान विश्वकर्मा पूजन व महायज्ञ का आयोजन किया गया

श्रम विभाग ने पंजीकरण शिविर, निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

आजमगढ़: इंजीनियर रामनयन शर्मा के देवलोकगमन के स्मृति दिवस व पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को शहर के सर्फुद्दीनपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने सिंहासिनी वाटिका में भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव व महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के उपरांत प्रसाद वितरण व भंडारा किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन गायन की उजाला विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, मनीषा विश्वकर्मा, सुनील लहरी, राजीव रंजन व कल्पनाथ शर्मा द्वारा प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर श्रम विभाग की तरफ से पंजीकरण शिविर, निश्शुल्क चिकित्सा शिविर भी संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य संरक्षक श्यामा प्रसाद शर्मा पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ. राजेश विश्वकर्मा अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय, संयोजक मंडल में सतनारायण सिंह पूर्व प्रबंधक, वेदेन्द्र प्रताप शर्मा, संजय पांडेय प्रांतीय संरक्षक, रजनीश विश्वकर्मा युवा अध्यक्ष, शशिकांत विश्वकर्मा अधिवक्ता, मोनू विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष पिछड़ा भाजपा, छविश्याम शर्मा, रामधन शर्मा, रविकांत विश्वकर्मा, योगेश विश्वकर्मा, धर्मवीर विश्वकर्मा, रमाकांत शिल्पकार, जय जय राम प्रजापति, शत्रुघ्न चौहान, बृजेश यादव, आशीष शर्मा, कमलेश आर्य आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment