.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राशन वितरण में अनियमितता को लेकर किया प्रदर्शन


सगड़ी तहसील में बिलरियागंज ब्लाक के मानपुर निवासियों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: सगड़ी तहसील में शनिवार को विकासखंड बिलरियागंज के मानपुर निवासी ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी सगड़ी को ज्ञापन सौंपकर कोटे को निलंबित करने की मांग की। शनिवार को दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष तहसील पर पहुंचे और एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए कोटेदार पर आरोप लगाया कि गरीबों का राशन सात महीने से खा जा रहे हैं। राशन मांगाने पर अभद्रता कर भगा देते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोटेदार को बर्खास्त नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने के लिए भी बाध्य होंगे।शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी ने एक सप्ताह में पूर्ति निरीक्षक सगड़ी से जांच करके आख्या देने को कहा। शिव बचन, राजकुमार, ऊषा, कमलावती, मालती, सीमा, सुशीला, रीना, फूलमती, पूनम, सविता, राजेश, राजू, विश्राम, शैलेश, विनोद, आदित्य, शारदा आदि मौजूद रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment