.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे


विश्व दिव्यांग दिवस पर मंडलीय जिला अस्पताल में शिविर लगाया गया

विधायक अरुणकांत यादव और सीएमओ ने शिविर का किया शुभारंभ

आजमगढ़: जिले में विश्व दिव्यांग दिवस पर मंडलीय जिला अस्पताल में शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों से आए दिव्यांगों को शिविर लगाकर जिला विकलांग जन विकास विभाग ने सहायक उपकरण का वितरण किया। उपकरण मिलने के बाद वह काफी खुश नजर आए। बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात में विकलांगों को दिव्यांग का नाम दिया था। मुख्य अतिथि पवई विधायक अरुणकांत यादव और विशिष्ट अतिथि सीएमओ इंद्र नारायण तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दिव्यांगों को 60 ट्राईसाइकिल, 10 व्हील चेयर, 10 कान की मशीन,10 वेलफिट, चार ²ष्टिहीन छड़ी और 20 बच्चों को ब्लांइड कीट का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि समाज में दिव्यांगों का सम्मान होना चाहिए। इसके लिए प्रदेश सरकार दिव्यांगों के आर्थिक शारीरिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विशेष योजनाएं संचालित कर रही है। दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं में ढील देने की जरूरत है, जिससे अधिकांश दिव्यांग इसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि उत्थान के लिए प्रशासन के अतिरिक्त समाज स्वयंसेवी संस्थाएं समें दूसरी संस्थाओं को भी आगे आना होगा। इस क्रम मे समर्पण संस्था की सविता शाह का विशेष सहयोग है। जिला दिव्यांगजन विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उपकरण वितरण समारोह मे आये विकलांग जन जो किसी कारणवश टोकन प्राप्त नहीं कर सके हैं वे विभाग काउंटर से दस्तावेज के आधार पर टोकन प्राप्त कर लें तो उनको भी उपकरण दिया जा सकेगा। वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, सुरेंद्र लाल गौतम, संजय कुमार, जितेंद्र प्रजापति, समन्वयक सुभाष चंद्र, बृजभूषण त्रिपाठी, चंचल कुमार सहित विभाग के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment