.

.

.

.
.

आज़मगढ़: गंदगी देख भड़के एडीएम, ईओ को लगाई फटकार


एडीएम प्रशासन ने बेलइसा चौराहे का निरीक्षण कर बेहतर सफाई व्यवस्था को सख्त निर्देश दिया


आज़मगढ़: नागरिकों की शिकायत पर गुरुवार को एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने नगर पालिका आजमगढ़ के बेलइसा चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी का अंबार मिलने पर ईओ को फटकार लगाई। जल्द यहां बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। आजमगढ़- वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित बेलईसा मुहल्ला नगर पालिका आजमगढ़ में आता है। शहर से सटे इस मुहल्ले में मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिस पर लोगों ने एडीएम से शिकायत किया था। गुरुवार को एडीएम प्रशासन मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई की लचर व्यवस्था देखकर ईओ पर भड़क उठे और ईओ को साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की हिदायत दी। एडीएम ने मुहल्ले के जाम नाला के संबंध में ईओ को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का समाधान कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। एडीएम के इस कार्रवाई से नपा कर्मचारियों और ठेकेदारों में हड़कंप है। निरीक्षण के दौरान बेदी यादव, अरविंद उपाध्याय, प्रमोद यादव, दिनेश उपाध्याय, महातम चौहान आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment