सीएमओ आफिस से कुल 228 कोविड-19 से मृत व्यक्तियों का विवरण उपलब्ध हुआ
तहसील स्तर से फार्म मिल रहा,जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर है
आजमगढ़: शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के अनुपालन में जिले के 25 व्यक्तियों के स्वजन को राहत राशि जिला कोषागार के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किए जाने की कार्रवाई जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण से की गई है। प्रभारी अधिकारी आपदा (एडीएम एफआर) आजाद भगत सिंह ने बताया कि रविवार को भी समस्त तहसील में कोविड-19 हेल्प डेस्क सक्रिय रहेंगे। प्रभावित व्यक्ति के स्वजन फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएमओ कार्यालय से कुल 228 कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के विवरण उपलब्ध कराए गए हैं। आपदा कंट्रोल रूम से स्वजन को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया है कि वे संबंधित तहसील में जाकर स्थापित कोविड-19 हेल्प डेस्क से निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर समुचित आवश्यक अभिलेखों सहित वहां जमा करें, जिससे कि अतिशीघ्र उन्हें राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके। तहसील स्तर से फार्म प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment