शिब्ली कालेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई
शिब्ली कालेज ने सहजानंद कालेज ग़ाज़ीपुर को पेनाल्टी शूट में हराया
आजमगढ़: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालीय दो दिवसीय पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के खेल मैदान में हुआ। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अफसर अली ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच खेल रही टीडी कालेज जौनपुर बनाम पीजी कालेज गाजीपुर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रथम मैच में टीडी कालेज जौनपुर ने पीजी कालेज गाजीपुर को 2-1 गोल से पराजित किया। टीडी कालेज के खिलाड़ी जर्सी नंबर-7 मयंक प्रजापति ने अपने टीम के लिए दो गोल कर अपनी टीम को नाक आउट में विजय दिलाई। वहीं, दूसरा मैच मेजबान शिब्ली नेशनल पीजी कालेज बनाम स्वामी सहजानंद पीजी कालेज गाजीपुर के बीच खेला गया। मैच के हाफ तक शिब्ली पीजी कालेज एक गोल से आगे था लेकिन दूसरे हाफ में सहजानंद कालेज ने गोल कर मैच बराबर पर लाकर खड़ा कर दिया। मैच समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर पर रहीं। जिसके बाद 5-5 पेनाल्टी शूट से फैसला किया गया। जिसमें शिब्ली ने 5-4 से सहजानंद कालेज को पेनाल्टी शूट से हराया। तीसरा मैच राम नवल पीजी कालेज मऊ बनाम श्री एमआरडी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें हाफ तक राम नवल पीजी कालेज मऊ ने एक गोल से एमआरडी कालेज पर बढ़त बनाई। मैच के दूसरे हाफ में राम नवल कालेज ने दो और गोल कर 3-0 से एमआरडी कालेज भुड़कुड़ा पर विजय प्राप्त की। चौथा नाकआउट मैच फरीदुलहक एम पीजी कालेज शाहगंज बनाम डीसीएसके कालेज मऊ के बीच खेला जा रहा था। दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर सह मीडिया प्रभारी डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नाकआउट में आज की विजेता टीम 12 दिसंबर को सेमीफाइनल खेलेगी। सेमीफाइनल में विजेता टीम फाइनल मैच खेलेगी। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक संजय सिंह, विश्वविद्यालय के पूर्व कीड़ा सचिव डा. शेखर सिंह, खेल सहायक डा. रजनीश सिंह, संयुक्त सचिव डा. विजय प्रताप तिवारी, प्रतियोगिता के चीफ रेफरी हाजी मनौर अली, सहायक रेफरी इरशाद अहमद, शकील अहमद ,अनिल फैसल, (राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी) संजीत बेरा, महाविद्यालय क्रीड़ा सचिव कलीम अहमद, आयोजन सचिव डा. मोहसिन खान, खेल इंचार्ज नसीम अहमद आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment