एसपी ने इमानदारी,सत्य निष्ठा से ड्यूटी करने वाले कर्मियों के बैंक खाते में नकद राशि भेज कर सम्मानित किया
आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य ने इमानदारी व सत्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने वाले 104 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा से पुरस्कृत किया। एसपी ने सराहनीय सेवा से पुरस्कृत 104 पुलिसकर्मियों को पुरस्कार की नगद धनराशि उनके बैंक अकाउंट में भेज कर उन्हें सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों के खाते में 85 हजार 600 रुपये की धनराशि का भुगतान किया गया है। नकद पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मियों में गोपनीय कार्यालय के एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, सात उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस/सशस्त्र पुलिस, दो उपनिरीक्षक लेखा, एक उपनिरीक्षक लिपिक, तीन सहायक उपनिरीक्षक लिपिक, दो सहायक उपनिरीक्षक लेखा, 20 मुख्य आरक्षी, तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, एक आरक्षी चालक डायल- 112, दो आरक्षी चालक, 49 आरक्षी नागरिक पुलिस, 11 महिला आरक्षी तथा एक उर्दू अनुवादक शामिल बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment