.

.

.

.
.

आज़मगढ़: न्योता देने निकली किशोरी को अगवा कर बन्द रखा,स्वजन व पुलिस ने ढूंढा



सरायमीर कस्बे की घटना, डीआईजी व एसपी भी पंहुचे,भारी फोर्स तैनात,02 हिरासत में


आजमगढ़: सरायमीर कस्बा के एक मोहल्ले में भतीजा होने पर मंगल गीत के लिए महिलाओं को बुलाने निकली किशोरी का मंगलवार को अपहरण कर कुछ लोगों ने कमरे में कैद कर दिया। किसी तरह से जानकारी पर परिवार के लोगों ने बुधवार को उसे मुक्त कराकर पुलिस को सूचना दी। मामला दो पक्षों का होने के कारण डीआइजी, एसपी के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मौके पर दो क्षेत्राधिकारी, चार थानों के प्रभारियों के साथ भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। किशोरी के भाई ने तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भाई ने अपनी तहरीर में कहा है कि दोपहर में भोजन करने घर पहुंचा, तो पता चला कि बहन पड़ोसियों को बुलाने गई थी, लेकिन नहीं लौटी। उसके बाद अगल-बगल खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। रात भर सरायमीर पुलिस व लड़की के स्वजन कस्बा में तलाश करते रहे। बुधवार को सुबह लगभग सात बजे लड़की ने अपने पिता के नंबर पर फोन कर बात करना चाहा, लेकिन आवाज साफ नहीं आ रही थी। कुछ देर बाद लड़की ने एक बंद मकान में होने की बात बताई। इसकी सूचना स्वजन ने सरायमीर थाना प्रभारी शमशेर सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा को दी, तो स्वजन के साथ पुलिस ने मकान का ताला तोड़वाया। किशोरी उसी मकान के अंदर पड़ी हुई थी, जिसको बांधकर रखा गया था। मुक्त होने के बाद किशोरी ने स्वजन को बताया कि बगल में निमंत्रण देने गई तो रास्ते में बैठे लोगों ने मेरा हाथ पकड़कर खींच लिया और बांधकर मकान में रखने के बाद आपस में बात करने लगे कि इसके घर वालों से 20 लाख रुपये वसूलने के बाद इसको मारकर फेंक दिया जाएगा। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी शमशेर सिंह यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं अपरहण की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीआइजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य ने किशोरी के परिवार वालों को आश्वस्त किया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि कहीं कोई तनाव नहीं है। लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment