.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी हुई तेज ,भाजपाई भी जोश में


13 नवम्बर को अमित शाह रखेंगे आधारशिला, इसके पूर्व सीएम योगी 05 को लेंगे जायजा

कमिश्नर, डीएम, एसपी ने निरीक्षण में अफसरों को दिए निर्देश 

आजमगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 नवंबर को तहसील सदर के यशपालपुर- आजमबांध गांव में अधिग्रहित 50 एकड़ भूमि में आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके पूर्व 05 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसी के साथ प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। मंडलायुक्त विश्वास पंत, डीएम राजेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया। आला अधिकारियों ने एसपी सिटी(आइपीएस) शैलेंद्र नाथ, क्षेत्राधिकारी सदर अभिजीत आर्य शंकर सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निर्देशित किया कि किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए। हेलीपैड निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग खंड-5 के अधिशासी अभियंता आरके त्रिपाठी की देखरेख में हो रहा है। परिसर की तैयारी अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के संजीव कुमार को सौंपी गई है। अधिकारीद्वय के साथ पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए आवागमन की व्यवस्था के लिए जर्जर सड़कों की मरम्मत की जा रही है। हेलीपैड का निर्माण तेज हो गया है। ग्राउंड के समतलीकरण का कार्य तेज हो गया है। जिले में राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम लेकर जनता की बेसब्री बढ़ गई है। सभी बड़ी ही बेसब्री से उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन जनपद को यह बड़ी सौगात मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी जी-जान से लग गए हैं। लगभग दो लाख की भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment