.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर व्यापारियों ने प्रशासन को चेताया 


मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंप कहा, समाधान न होने पर केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे अवगत

आजमगढ़: शहर की खस्ताहाल सड़को के कारण व्यापारियों सहित आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले गुरुवार को शहर के व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में एडीएम (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहाकि शीध्र समाधान नहीं हुआ तो 13 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को समस्याओं से अवगत कराएंगे।संगठन के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा 'घुट्टुर सेठ' ने कहा कि सब्जी मंडी से कटरा, बदरका-पांडेय बाजार तिराहा व बदरका से आराजीबाग व ज्योति निकेतन से स्टेडिएम के सामने तक, दलालघाट से कोट, चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समीप तक के अलावा कई अन्य सड़कों की हालत खस्ताहाल है। जिसकी शिकायत उद्योग बंधु की बैठक में भी की गई लेकिन आज भी हालत जस की तस है। जिला महामंत्री सुआल प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि गैर व्यापारियों का शस्त्र लाइसेंस बन रहा है। सर्राफा कारोबारियों का लाइसेंस जिला प्रशासन को जरूर जारी करना चाहिए जिससे उनकी आत्म सुरक्षा हो सकें। ज्ञापन देने वालों में पवन अग्रवाल, श्यामनरायन सेठ, सोनू वर्मा, अभिषेक, मनीष, अरविद, संदीप, संतोष, सुनील, रोहित, अजय, अनिल, अमन, प्रेमचंद, अभिषेक, केशव, मनोज, राजकिशोर, विवेक, मंगल, राजेश थे। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने कहाकि शहर की सड़कों की मरम्मत के बाबत व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है, जिसे सीएम कार्यालय प्रेषित कर दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर 13 नंवबर के बाद बैठक में इस संबंध में चर्चा कर सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित विभाग को दी जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment