.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी के हेल्पलाइन नंबर का कमाल, सबसे पहले दारोगा हुआ सस्पेंड


एसपी अनुराग आर्य ने हाल ही में जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था

मकान मालिक को किराया मांगने पर धमकी देने वाला दरोगा निलंबित,मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: हाल ही में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालने वाले अनुराग आर्य ने जिले में भ्रष्टाचार व अपराध को रोकने के साथ ही दबंग पुलिस कर्मियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कुछ ही दिन पूर्व एसपी ने एक हेल्पलाइन ह्वाट्सएप नंबर जारी किया था। लोगों से अपील की गयी थी कि अपराध के साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े साक्ष्य मुहैया कराएं। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी की इस पहल की जद में

सबसे पहले पवई थाने का एक दारोगा ही आ गया। एक व्यक्ति ने आडियो भेज आरोप लगाया कि मकान का किराया मांगने पर दारोगा धमकी दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद न केवल दारोगा को निलंबित किया बल्कि मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी है। बता दें कि अपराधियों की सीधी निगरानी हो और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हो सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हाल ही में एक ह्वाट्सएप नबंर 8354960010 जारी करते हुए जनता से अपील किया था की सूचनाओं को शेयर करें। उनकी सूचनाएं पूर्णतया गोपनीय रहेंगी। जनसामान्य का कोई भी व्यक्ति मैसेज के जरिए सूचनाएं भेज सकता है। कार्रवाई के दायरे में भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मी भी आएंगे। कार्रवाई को हमारी अलग टीम होगी, जो विशेष सूचनाओं का संज्ञान लेकर मेरे निर्देशन में काम करेगी। इंटरनेट का इस्तेमाल न करने वाले लोग मैसेज के जरिए भी सूचनाएं दे सकते हैं। एसपी की इस पहल का असर एक सप्ताह के भीतर ही दिख गया। रविवार को पवई कस्बा निवासी अर्जुन कुमार अग्रहरी पुत्र बच्चेलाल ने उक्त नंबर पर दो आडियो भेजकर आरोप लगाया कि उनके मकान में पवई थाने में तैनात उप निरीक्षक बेचू लाल रहते है। पिछले कई महीनों से उन्होंने किराया नहीं दिया है। किराया मांगने पर वह गाली गुप्ता के साथ ही धमकी देते हैं। एसपी द्वारा साक्ष्य की जांच कराने के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही थाना प्रभारी पवई को जाँच कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्रवाई से जहां विभाग में हड़कंप मचा है वहीं लोग एसपी की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment