.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों ने बुलंद की आवाज


डीआइओएस कार्यालय के समक्ष धरना दे 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शिक्षक मु़खर हुए। सोमवार को डीआइओएस कार्यालय के समक्ष धरना दिया। 21 सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा को सौंपा। उन्होंने पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि हर हाल में इस संगठन के ऋणी रहेंगे।क्योंकि यही संगठन सेवारत शिक्षकों का प्रतिनिधित्व व माफिया का विरोध करता है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने पुरानी पेंशन की बहाली का संकल्प दोहराते हुए धरनारत शिक्षकों में जोश भरा। प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि हर परिस्थिति में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन संकल्पबद्ध है। जिलाध्यक्ष बालकेश दुबे ने कहाकि पुरानी पेंशन की बहाली के साथ-साथ आयोग से चयनित अध्यापकों को कार्यभार ग्रहण कराया जाए और उनके वेतन का भुगतान समय से किया जाए। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शेषनाथ मिश्र व जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी ने कहाकि संगठन शिक्षकों के साथ हर स्थिति में खड़ा रहेगा। मंडल अध्यक्ष सुनील राय, मंडल मंत्री दिनेश कुमार सिंह ने भी विचार रखे। शेषनाथ मिश्र, सुनील कुमार राय, दिनेश सिंह, रमाकांत यादव आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment