.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सारेगामा म्युजिक अकादमी मुंबई की तीन दिवसीय वर्कशाप का हुआ शुभारंभ



22 नवम्बर को भजन सम्राट अनूप जलोटा बच्चों को सिखायेँगे गीत- संगीत की बारीकियां

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल करतालपुर में सारेगामा म्युजिक अकादमी मुंबई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वर्कशाप का उद्घाटन शनिवार को समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू, नागेन्द्र दूबे डीन सारेगामा म्युजिक अकादमी, म्युजिक ट्रेनर श्रीमती रिमी वासु सिन्हा, शिवगोविंद सिंह, विधान तिवारी, श्रीमती सपना बनर्जी व अरविन्द चित्रांश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। वर्कशॉप में सर्वप्रथम म्युजिक ट्रेनर नागेन्द्र दूबे, श्रीमती रिमी वासु सिन्हा व गुलाब हसनैन ने सभी बच्चों का सिंगिग ऑडिशन लिया। जिसमें बच्चों को ए और बी ग्रुप में रखा गया था। सिंगिंग की बारीकियों को बहुत ही अच्छे ढंग से सिखाया। सारेगामा अकादमी मुंबई द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय वर्कशॉप 22 नवंबर तक चलेगा। जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा बच्चों को संगीत सिखाने का विशेष रूप से स्पेशल वर्कशॉप चलाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक अजय मिश्र हरिहरपुर घराना ने कहाकि जो भी बच्चे इस वर्कशॉप में भाग लेना चाहते है, वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। सारेगामा म्युजिक अकादमी मुंबई का उद्देश्य है कि जनपद के प्रतिभावान बच्चों को अच्छी संगीत सिंगिंग की व्यवस्था देकर होने वाले रियलिटी शो तक बच्चों को पहुंचाना है। इस अवसर पर विवेक चौधरी, राजेश शर्मा, राहुल मिश्र, नीतिश मिश्र आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment