.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन


निश्चित ही मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र के बच्चे राज्य स्तर पर हिस्सा ले क्षेत्र का मान बढ़ाएंगे- अतुल कुमार सिंह, बीएसए

आजमगढ़ : ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2020-21का भव्य उद्घाटन मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र के वजीरमलपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कर मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व राज्य मंत्री, डायट प्राचार्य अमरनाथ राय , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि प्राथमिक के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक क्रार्यक्रम, पीटी व्यायाम प्रदर्शन एवं योग प्रदर्शन काबिले तारीफ है। विशिष्ट अतिथि बीएसए अतुल कुमार सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की धरती ऐतिहासिक धरती है, यहां के बच्चों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है, निश्चित रूप से मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र के बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मोहम्मदपुर का सम्मान बढ़ाएंगे। उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय ने कहा कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक विकास होता है, साथ ही साथ सामाजिक व्यवस्थाओं का ज्ञान होता है । आयोजन की सफलता के लिए समस्त अतिथियों ने शिक्षकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इस आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व को क्षेत्र के सम्मानित जनता , अतिथि गण, शिक्षक और शिक्षिका के साथ-साथ अभिभावक और बच्चों ने भी सराहा। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन कराने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है, साथ ही शिक्षक और शिक्षिकाओं जिनके अंदर प्रतिभा है उनको प्रतिभा सिखाने और बांटने का मौका मिलता है, मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों को प्रोत्साहन के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाएंगे, जो बच्चों के अंदर हुनर है उनको अच्छे ढंग से सिखा कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा, 2 वर्ष के बाद यह कार्यक्रम हो रहा है ,लेकिन बच्चों ने अद्भुत रूप से कार्यक्रम किया, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार की इस पहल से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ पांडे ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीपुर रजमो प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मिश्रा ने किया, आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार रानीपुर राजमो के एनपीआरसी अंजनी मिश्र ने किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment