.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस झंडे का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है- अनुराग आर्य, एसपी 



23 नवम्बर को प्रथम प्रधानमंत्री ने जारी किया था यूपी पुलिस का झंडा

झंडा दिवस पर झंडारोहण कर वर्दी पर लगवाया स्टीकर

आजमगढ़ : पुलिस विभाग के लिए 23 नवंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है। इसी दिन प्रथम प्रधानमंत्री ने यूपी पुलिस का झंडा जारी किया था। झंडा दिवस पर एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि झंडे का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द में झंडारोहण करने के बाद खुद की वर्दी पर स्टीकर लगवाया और इस दिवस का महत्व बताया। कहा कि यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी दिन प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने यूपी पुलिस को झंडा का चिह्न दिया था। उसके बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं। पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैंपों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। यह सिलसिला 1952 से लगातार जारी है। एएसपी/सीओ सदर अभिजीत आर शंकर, सीओ ट्रेनिग सौम्या सिंह व प्रतिसार निरीक्षक के अलावा लाइन के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment