.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सुरक्षा के अभेद्य घेरे में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह... 


आगमन से ठीक पहले तक पुलिस ड्रोन से भीड़ का आकलन करती रहेगी- अनुराग आर्य, एसपी

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे 17 एएसपी, 24 सीओ समेत हजारों लोग

आज़मगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जिले में रहने के दौरान जबरदस्त सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने खुद सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया है। कहाकि फोर्स की व्यवस्था तो भीड़ का अनुमान लगने के बाद की गई है। एडिशनल एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर समेत करीब चार हजार जवान सुरक्षा मोर्चे पर तैनात होंगे। अभेद्य सुरक्षा को फोर्स एक सप्ताह पहले से पसीना बहा रही है। जनपद में जरायम से जुड़े रहे एक-एक व्यक्ति पर हमारी सीधी निगरानी रहेगी। केंद्रीय गृहमंत्री आ तो रहे सदर तहसील के यशपालपुर-आजमबांध में, लेकिन हमने चार किमी के दायरे में अलर्ट जारी किया है। हेलीपैड, मंच, सभा स्थल के साथ पार्किंग जोन का भी अलग जोन बनाया गया है। 18 जोन में 12 की सुरक्षा कमान अपर पुलिस अधीक्षक के जिम्मे तो छह की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले एक मार्गों पर स्थित मकानों के छतों पर फोर्स तैनात रहेगी। दूरबीन से एक-एक व्यक्ति पर करीबी नजर रखी जाएगी, जिससे आशंकित घटनाओं की स्थिति शून्य के स्तर पर आ टिके। खुफिया एजेंसियों के लोग विभिन्न प्वाइंटों पर मौजूद रहेंगे, जिससे स्थिति का आकलन पल-पल लेने में आसानी हो सके। एक लाख लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान है। बावजूद इसके यातायात को सुचारु रखा जाएगा। इसके लिए जनपद में मार्गों को एक नक्शे में उतारा गया है। फोर्स को इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले मार्ग पर 10 बैरियर बनाए जाएंगे। पार्किंग एवं कार्यक्रम स्थल को पहुंचने वाले मार्गों पर यातायात के इंस्पेक्टर, दारोगा व सिपाही तैनात किए जाएंगे। अब अंत में जान लें कि गृहमन्त्री के आगमन पर क्या रहेगी सुरक्षा बलों की तैनाती.. फोर्स की स्थति पर एक नजर: 1- अपर पुलिस अधीक्षक : 17 2- सीओ : 24 3- इंस्पेक्टर : 90 4- सब इंस्पेक्टर : 250 5- इंस्पेक्टर ट्रैफिक : 05 6- पीएसी : 04 कंपनी 7- सिपाही : 1700 8- ट्रैफिक सिपाही : 50 9- महिला सिपाही : 350 10- बम निरोधक दस्ता : 03 11- क्रेन : 15

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment