.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़क हादसों में युवक की मौत, एक ही परिवार के तीन गंभीर 


जिले के देवगांव और सिधारी थाना अंतर्गत रविवार की रात हुए सड़क हादसे
 

आजमगढ़: जिले के देवगांव और सिधारी थाना अंतर्गत रविवार की रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के मां, भाई, बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। इलाकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। देवगांव थाना क्षेत्र के चकिया भगवानपुर गांव निवासी सचिन यादव (25) संतोष मुंबई में प्राइवेट वाहन चलाकर परिवार की जीविका चलाते थे। वह दो दिन पूर्व ही डाला छठ पर्व पर अपने घर आए थे। वह रात में करीब नौ बजे बाइक से अपने ननिहाल में रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। उनकी बाइक देवगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर के निकट से गुजर रही थी कि तेज रफ्तार ने पिकअप ने टक्कर मार दी। जबरदस्त हादसे में बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरा। हादसे के बाद हुई तेज आवाज सुनकर बाजारवासी इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में घायल बाइक सवार को निकट के सीएचसी ले जाया गया। डाक्टर ने बीएचयू रेफर कर दिया लेकिन वाराणसी पहुंचने से पूर्व ही उसकी सांसें कमजोर पड़ गई। उधर हादसे के बाद मची अफरातफरी के बीच पिकअप चालक ने भागने की कोशिश की तो उसे पकड़कर लोगों के पुलिस को सौंप दिया। मृतक एक पुत्री के पिता थे। उनकी पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था। उधर सिधारी थाना क्षेत्र के ममरखापुर गांव निवासी बृजेश(38) पुत्र रामदीन अपनी मां चंदई और पुत्री प्रिया को बाइक पर बैठाकर रेलवे स्टेशन आ रहे थे। हुसैनगंज तिराहे के पास बाइक आटो से जा भिड़ी, जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने चंदई देवी की हालत गंभीर बताई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment