.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आंबेडकर पार्क की भूमि पर कब्जा हटवाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


लालगंज तहसील क्षेत्र के चिल्लूपार के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: तहसील लालगंज के थाना मेहनाजपुर अंतर्गत चिल्लूपार गांव में आंबेडकर पार्क के लिए सुरक्षित भूमि पर एक व्यक्ति ने मड़ई डालकर कब्जा कर लिया है। खतौनी की नकल के अनुसार अतिशीघ्र जांच कराकर जनहित में अवैध कब्जे से भूमि मुक्त कराई जाए। कहा कि यदि दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण खुद मिलकर अपने स्तर से भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को खाली कराएंगे या न्यायालय की शरण लेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सोमवार को विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि खतौनी में 0.162 हेक्टेयर भूमि आंबेडकर पार्क के नाम से सुरक्षित है। जिस पर गांव के ही व्यक्ति ने जबरदस्ती मड़ई रख दिया था। सूचना पर नायब तहसीलदार, कानूनगो व एसओ मेहनाजपुर के सहयोग से 16 फरवरी 2012 को बेदखली करा दी गई। लेकिन कुछ दिन बाद पुन: मड़ई रख दी गई। पार्क के लिए सुरक्षित भूमि में जनता के सहयोग से पुस्तकालय की नींव व चबृूतरा का निर्माण भी करा दिया गया है। काफी संख्या में पेड़ भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके संबंधित व्यक्ति भूमि पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहा है। यह भी आरोप लगाया कि संबंधित व्यक्ति ग्रामसभा की दो एकड़ ऊसर व बंजर खाते की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनवाया है और खेती भी कर रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment