.

.

.

.
.

आजमगढ़: टीईटी परीक्षा को लेकर 28 नवम्बर को जिले में रहेगा रुट डाइवर्जन...

सुबह 06 बजे से ही लागू हो जाएगा विभिन्न स्थानों पर यातायात प्रतिबंध

आजमगढ़: जिले में रविवार 28 नबम्बर को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दृष्टिगत प्रातः 6 बजे से कई जगहों पर आवागमन के लिए प्रशासन ने मार्ग परिवर्तन किया है। इस संबंध में यातायात प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने बताया कि वाराणसी की तरफ से आजमगढ़ आने वाले भारी वाहन गंभीरपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार से निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां चौक से मंदुरी थाना क्षेत्र कंधरापुर होते हए अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं रानी की सराय चेकपोस्ट से जिला मुख्यालय की तरफ आने वाले भारी वाहनों को आजमगढ़ शहर की तरफ न आकर मोहम्मदपुर की तरफ डाइवर्जन किया जाएगा। इसी क्रम में कंधरापुर की तरफ से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन भंवरनाथ से करतालपुर की तरफ नहीं आएगी उन्हें भंवर नाथ चौराहे से जुनैदगंज की तरफ डाइवर्जन किया जाएगा।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment