.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 13 नवम्बर को जिले में आएगी शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा



प्रसपा नेताओं ने रथ यात्रा के स्वागत स्थलों का दौरा किया

अगली सरकार बिना प्रसपा के सहयोग से नहीं बननी है- रामदर्शन यादव

आजमगढ़: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में निकाली गई सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा 13 नवंबर को जनपद में पहुंचेगी। परिवर्तन रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को पार्टी नेताओं ने रथ यात्रा के स्वागत स्थलों का दौरा किया। सठियांव बाजार, हाईडिल चौराह, नरौली चौराहा, करतालपुर, चौराहा, कंधरापुर, कप्तानगंज, कौड़िया व अतरौलिया में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रदेश प्रमुख महासचिव अभिषेक सिंह आशू ने कहाकि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा निकाली गई रथयात्रा प्रदेश में परिवर्तन लायेगी। इस रथयात्रा के जरिये समाज में भाईचारे का संदेश देने व आमजन के सुख-दुख में हिस्सेदारी करने निकले हैं। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व काले कारनामों से जनता त्रस्त है। मंहगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार के इन काले कारनामों को उजागर करने के लिए जनता के बीच निकले है। जिसका आमजन जगह जगह स्वागत कर रहा है। सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा 13 नवंबर को जनपद के सठियांव बाजार में प्रवेश करेगी और 14 नवंबर को अतरौलिया होते हुए अम्बेडकर नगर को रवाना होगी। प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी रामदर्शन यादव ने कहाकि सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा का स्वागत करने के लिए लोगों में काफी उत्साह है, जो इस बात का प्रमाणित करता है कि अगली सरकार बिना प्रसपा के सहयोग से नहीं बननी है। जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने रथयात्रा के तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहाकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करने की अपील किया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहाकि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आजमगढ़ जनपद काफी प्रिय है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है, हम सब स्वागत के लिए तैयार है। इस अवसर पर आनन्द उपाध्याय, मनीष यादव, लालचन्द्र यादव, शर्मानन्द पांडेय, शाने आलम बेग, जेपी यादव, लल्लन तिवारी, वसी सिद्दीकी, अरविन्द यादव, निशां यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment