.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एथलेटिक्स प्रतियोगिता मेें 125 खिलाड़ियाें ने लगाई लंबी दौड़


जिला एथलेटिक्स संघ की प्रतियोगिता शुरू, विशाल जायसवाल ने हरी झंडी दिखाई

जल्दी ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी- एस के सत्येन

आजमगढ़: जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रविवार को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता समारोह पूर्वक संघ के सचिव एसके सत्येन की अध्यक्षता में शुरू हुई।मुख्य अतिथि वेदांता हास्पिटल के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने हरी झंडी दिखाई। प्रतियोगिता में 400, 200, 100 और 1500 मीटर बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में 100, 200, 600, 1500 मीटर की प्रतियोगिता में कुल 125 खिलाड़ियां ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा। संघ के सचिव ने कहाकि खेल से सर्वांगीण विकास होता है। अपने जीवन में एक खेल जरूर खेलते रहना चाहिए। जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहाकि यह प्रतियोगिता अभी जनपद स्तर पर आयोजित हो रही है। जल्द ही प्रदेश स्तर प्रतियोगिता होगी। मुख्य अतिथि कहाकि ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद स्तर पर होते रहना चाहिए। आगे भी ऐसी प्रतियोगिता को मेरा सहयोग मिलता रहेगा। संचालन अनिल तिवारी ने किया। विनोद सिंह ‘सोनू’, किशन सिंह, गोविंद दुबे, प्रशिक्षक जितेंद्र यादव, अमितेश, मोजम्मिल, आलोक, अल्ताफ, शेरू सिंह आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment