.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सफल जीवन को अपनाएं 05 मंत्र, बाकी सब मोदी-योगी पर छोड़ दें : स्वतंत्र देव 




पहले लक्जरी गाड़ियों से घूमने वाले गुंडे,माफियाओं को अब नानी याद आ रही- प्रदेश अध्यक्ष , भाजपा

दुर्वासा धाम में भारी भीड़ देख गदगद हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

आजमगढ़ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति जनता के भरोसे को पुख्ता करते हुए सफलता एवं शांति को पांच मंत्र दिए। उन्होंने कहाकि मां-पिता की सेवा करें, मां-पिता व पत्नी पर हाथ न उठाएं, बच्चों से गुटखा न मंगाए, संपत्ति के लिए विवाद न करें। शेष काम पीएम और सीएम पर छोड़े दें। किसानों से हाथ उठवाकर पूछे सम्माननिधि मिल रही कि नहीं तो मिल रही का जवाब आया। सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहाकि वंशवाद एवं परिवारवाद से देश का कभी भला नहीं हो सकता है। नरेंद्र मोदी की सरकार में गुंडे-माफियाओं को नानी याद आ रही तो चीन में भी भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं। स्वतंत्र देव सिंह निजामाबाद विधानसभा के दुर्वासा धाम में जनता से मुखातिब हुए तो हजारों की भीड़ देख गदगद हो उठे। भोजपुरी अंदाज में आप लोगन के राम राम से संबोधन शुरू किए तो सपा एवं कांग्रेस को निशाने रहे। कहाकि वंशवाद एवं परिवार वाद से देश का भला नहीं हो सकता है। आजमगढ़ विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर करने की प्रक्रिया शुरू होने की बात बताते हुए राजभर समाज को साधते की कोशिश की। कहाकि एक तरफ आजमगढ़ से शिक्षित युवा निकलेंगे तो एक्सप्रेस वे से बाजार बढ़ेगा और विकास होगा। कहाकि राजीव गांधी कहते थे 100 रुपया सरकार से चलकर जनता तक 15 रुपया पहुंचता है। अब एक रुपया भेजने पर पूरा-पूरा पहुंचता है। महिलाओं को साधते हुए कहाकि अब गरीबों के घरों में भी शौचालय बने हैं। मोदी और योगी के प्रदेश में 40 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिया गया है। अब गरीबों काे इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता है, आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज हो रहा है। स्वच्छ जल, मुफ्त खाद्यान्न, दुर्घटना होने पर दो लाख रुपये का बीमा भी सरकार दे रही है। गुंडे-माफिया गाड़ी पलटने के भय से सलाखों के पीछे रहना चाह रहे हैं। अबकी बार कमल खिलते ही चिकित्सा एवं शिक्षा फ्री होगी। कहाकि राष्ट्र की चिंता करने वाले नेता कभी कभार ही पैदा होते हैं। इसलिए मोदी और योगी पर विश्वास करिए। कमल खिलेगा, कमल खिलेगा ललकार से भाषण समाप्त किए। इस अवसर पर फूलपुर पवई विधायक अरुण कांत यादव, कार्यक्रम संयोजक डा पीयूष सिंह यादव, डा. मनीष त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, ऋषिकांत राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा 'गुड्डू', क्षेत्रिय मंत्री सहजानंद राय, अरविंद जायसवाल,माला द्विवेदी, सतनाम सिंह, दैवज्ञ दुर्वाषा मण्डल दुर्वाषा धाम मुन्ना बाबा, सूरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment