.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुरानी पेंशन बहाली को मंडल के माध्यमिक शिक्षक हुए मुखर 


संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय परिसर में दिया धरना

मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र जेडी को सौंपा

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष डा० जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन की बहाली सहित नौ सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए जेडी कार्यालय परिसर में धरना दिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर मांग पत्र लिया और उसे मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। प्रांतीय संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहाकि सरकार चाहे जितनी भी निरकुंश या स्वेच्छाचारी हो हम अपनी सांगठनिक एकता के बल पर सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेंगे और पुरानी पेंशन को लेकर रहेंगे। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम नरायन सिंह ने कहाकि वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक बंधुआ मजदूर की तरह जीवन जीने के लिए विवश हैं। यदि सरकार में उनकी पीड़ा का निराकरण नहीं किया तो हम पूरी शिक्षा व्यवस्था को ठप करने को मजबूर होंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहाकि सरकार यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो जनहित याचिका दायर कर पेंशन की लड़ाई कानूनी ढंग से लड़ी जाएगी। मऊ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहाकि शिक्षा विभाग के कार्यालयों में भ्रष्टाचार समाप्त करने को संगठन को संघर्ष करने की जरूरत है। संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया। प्रेमचंद लाल, अतुल सिंह, राधेश्याम राजभर, अरुण कुमार भारती, सुधीर कुमार पांडेय, बलिया के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जनार्दन सिंह, अबरार अहमद ने भी विचार रखे। इस मौके पर मंडल के तीनों जिलों के शिक्षक थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment