.

.

.

.
.

जौनपुर: कॉलेजों की समस्याओं की लड़ाई लड़ेगा प्रबंधक संघ: डा.दिनेश


आज़मगढ़ प्रबंधक संघ के रमेश सिंह अध्यक्ष व देवनाथ महामंत्री बनाए गए

पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ की बैठक में लिया गया निर्णय

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ की बैठक हुई प्रशासनिक सभागार में शनिवार को हुई। जिसमें आजमगढ़ जिले की नई प्रबंधक संघ कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसके अलावा बैठक में कालेज की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ने पर भी विचार विमर्श किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने किया ,उन्होंने कहा कि कॉलेजों पर मनमाना भार थोपने का रवैया नहीं चलेगा। कॉलेजों की समस्याओं का अगर निपटारा नहीं किया गया तो इसके लिए लड़ाई को तैयार रहेंगे। डॉ तिवारी ने कहा कि आजमगढ़ मऊ में होने वाले राज्यपाल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रबंधक हर संभव प्रयास किया जाएगा। मऊ के अध्यक्ष सूर्यभान यादव ने कहा कि प्रबंधक विश्वविद्यालय व छात्रहित में निर्णय लेकर काम करते हैं और समय-समय पर सहयोग करते हैं। लेकिन जब हम लोगों के साथ अन्याय होता है, विश्वविद्यालय पिछड़ जाता है। इस अवसर पर आजमगढ़ के प्रबंधक संघ इकाई को भंग किया गया और नए संघ का गठन किया। बैठक में प्रबंधकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए रमेश सिंह को आजमगढ़ का अध्यक्ष व देवनाथ को महामंत्री बनाया गया ।इसके अलावा पीयू प्रबंधक महासंघ विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष गाजीपुर के प्रबंधक कैलाश नाथ यादव को बनाया गया ।इन लोगों को दो सप्ताह में कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्देश दिया । अध्यक्ष बनने पर रमेश सिंह ने कहा कि जो दायित्व दिया गया है उसका पूरे निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा और कालेज व छात्रों की समस्याओं का निदान मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर संयोजक अशोक दुबे ,संदीप तिवारी, अमित सिंह ,राममिलन, मुन्नेलाल यादव ,ज्ञानप्रकाश सिंह, विनोद तिवारी, अजय यादव ,गौतम शंकर राय , रामानंद, राममूरत, अश्विनी यादव मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment