.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जीयनपुर व मेंहनगर में तीन कंबाइन हार्वेस्टर सीज किए गए 


मशीनों में नहीं लगा था एसएमएस और जीपीएस सिस्टम

देवापार व कम्हरिया में धान की कटाई करते समय हुई कार्रवाई

आजमगढ़: फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर शासन सख्त हो गया है। बिना एसएमएस सिस्टम और जीपीएस सिस्टम लगाए कंबाइन हार्वेस्टर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को प्रशासन ने तीन कंबाइन हार्वेस्टर सीज किया। डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर तहसील सगड़ी के एसडीएम गौरव कुमार ने दो और तहसील मेंहनगर की तहसीलदार गरिमा रानी ने एक कंबाइन हार्वेस्टर को पकड़ा और थाने में सीज करा दिया। जीयनपुर कोतवाली के देवापार में दो कंबाइन हार्वेस्टर से धान की कटाई की जा रही थी। सूचना मिलते ही एसडीएम पहुंचे और विधिक कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा के साथ दोनों मशीनों को कोतवाली भेजा गया। मालिकों से संबंधित कागजात मांगे गए हैं। वहीं तरवां थाना के कम्हरिया गांव में धान की कटाई कर रहे बिना एसएमएस एवं जीपीएस सिस्टम लगे कंबाइन हार्वेस्टर को राजस्व निरीक्षक संतोष कुशवाहा, एसआइ नरेंद्र विक्रम सिंह, बीटीएम राणा संग्राम सिंह और तकनीकी सहायक विनय पाल ने लिखित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। चेतावनी दी गई कि ऐसी कार्रवाई आगे भी की जाएगी। कंबाइन हार्वेस्टर के मामले में जिम्मेदार किसी प्रकार की लापरवाही न करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment