.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी अचानक कंधरापुर थाने पर पंहुचे, प्रभारी को चेताया


सीसीटीएनएस आपरेटर को सराहनीय कार्य के लिए सराहा, कुछ खमियाँ मिली तो दी सख्त हिदायत

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य ने शुक्रवार को थाना कन्धरापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर, न्यायालय आर्डर बुक, टाप टेन लिस्ट आदि अभिलेखों को चेक किया । महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर में अपनी शिकायत लेकर थाने पर आयी आवेदिका का मोबाइल नम्बर अंकित न किये जाने तथा शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने पर थाना प्रभारी कन्धरापुर को निर्देश दिया गया की प्रतिदिन महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त आवेदन में अंकित मोबाइल नम्बर से थाना प्रभारी स्वंय वार्ता कर समस्यों का समाधान करें। आगन्तुक रजिस्टर को चेक किया गया तो पाया गया कि दिनांक 25 अक्टूबर के बाद से एक भी प्रविष्टि अंकित नहीं हुई है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई विवेचनायें व आईजीआरएस लंबित है। एक मुकदमे में तीन अभियुक्तो की गिरफ्तारी होने के बावजूद चार्ज शीट न लगाने के कारण थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। थाने में पंजीकृत एनसीआर जिसमें मेडिकल की रिपोर्ट प्राप्त है रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर मामले का निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी द्वारा उसकी रिपोर्ट 5 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने के लिए बताया गया। सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर मंतोष कुमार के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार हेतु नामित किया गया। एसपी ने थाने पर उपस्थित फोर्स को आगामी त्योहार के दृष्टिगत बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने, क्षेत्र में भ्रमणशील रहने और पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment