.

आज़मगढ़: दुष्कर्म के दो मामलों के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए 


बिलरियागंज एवं गंभीरपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता एवं किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला

आजमगढ़: बिलरियागंज एवं गंभीरपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता एवं किशोरवय लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपित दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बिलरियागंज क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार बीते 15 अक्टूबर की शाम दशहरा मेला घूमने गया था। घर की देखभाल करने के लिए उस परिवार की विवाहित महिला अकेले मौजूद थी। रात करीब 11 बजे मऊ जिले का रहने वाला एक कामांध युवक पीड़िता के घर में घुस गया और अपने कमरे में अकेले सोई विवाहिता के साथ जबरन मुंह काला कर फरार हो गया। लोक लाज के भय से पीड़िता ने यह बात फोन के माध्यम से अपने मायके वालों को बताई। जानकारी पाकर पीड़िता की मां बेटी की ससुराल पहुंची और घटना के दूसरे दिन बिलरियागंज थाने पहुंचकर बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त क्षेत्र के मधनापार तिराहे पर मौजूद है और कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। मुखबिर द्वारा बताई गई हुलिया के आधार पर पुलिस ने वहां मौजूद युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया भीमा उर्फ भीम यादव पुत्र रुदल यादव मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना अंतर्गत सुरहुरपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में गंभीरपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को किशोरवय लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बबलू पुत्र शंकर क्षेत्र के अरारा गांव का निवासी बताया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment